बिहार सरकार 30 लाख परिवारों को देगी घरेलू गैस कनेक्शन, 650 सीएनजी स्टेशनों का होगा निर्माण

 बिहार सरकार 30 लाख परिवारों को देगी घरेलू गैस कनेक्शन,  650 सीएनजी स्टेशनों का होगा निर्माण



पटना। राज्य के शहरी क्षेत्रों में अगले पांच वर्षों (वर्ष 2030) में 30 लाख घरेलू एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इसके लिए बिहार सरकार ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस कंपनियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

साथ ही सरकार द्वारा स्वीकृत बिहार शहरी गैस वितरण नीति, 2025 में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दी गई है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उनके अनुसार, राज्य में स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार शहरी गैस वितरण नीति, 2025 को मंजूरी दी गई है।

नेटवर्क का होगा विस्तार

इस नीति को मंजूरी मिलने से औद्योगिक, वाणिज्यिक, परिवहन और घरेलू उपयोग के लिए प्राकृतिक गैस मुहैया करवाना आसान होगा. इसके लिए शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा. सभी 38 जिलों में छह शहरी गैस वितरण इकाईयों के माध्यम से करीब 30 लाख पीएनजी घरेलू गैस दिए जाएंगे. साथ ही, करीब 650 सीएनजी स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है.

प्राकृतिक गैस का वितरण आसान हो जाएगा

शहरी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क के विस्तार के लिए संबंधित तेल कंपनियों एवं विभागों से विमर्श के बाद सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नीति तैयार की गई है. राज्य सरकार की इस नीति से घरेलू एवं औद्योगिक क्षेत्रों के लिए प्राकृतिक गैस का वितरण आसान हो जाएगा. घरेलू इस्तेमाल के लिए पीएनजी और परिवहन क्षेत्र के लिए सीएनजी का उपयोग बढ़ाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.