'भूरा बाल' बयान पर गरमाई सियासत! नित्यानंद राय का लालू यादव पर निशाना
पटना, 13 जुलाई 2025: चुनावी वर्ष में राजनीतिक दलों के बीच बयानों के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला जारी है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक आरजेडी कार्यकर्ता ने ‘भूरा बाल साफ करने’ के नारे का जिक्र किया था, जिसे लालू यादव से जोड़ा जाता है। इस वीडियो ने एनडीए (NDA) नेताओं को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है।
शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, “‘भूरा बाल साफ करने’ का नारा लालू जी ने दिया था। यह नारा हमेशा सामाजिक उन्माद पैदा करता रहा है। यही कारण है कि उनके शासनकाल में सामाजिक सौहार्द बिल्कुल नहीं था। हर समय जातीय तनाव, लड़ाई-झगड़ा और हंगामा होते रहते थे।”
राय ने दावा किया कि आज बिहार में सामाजिक सौहार्द है और एनडीए सरकार सबका सम्मान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार का संकल्प एक ही है: सबका साथ, सबका विकास.
लालू यादव को लेकर क्या बोले नित्यानंद राय
शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "भूरा बाल साफ करने का नारा लालू जी ने दिया था. वह नारा सामाजिक उन्माद को पैदा करता रहा है और यही कारण है कि उनके जमाने में सामाजिक सौहार्द बिल्कुल नहीं था. हर समय जातीय तनाव, लड़ाई झगड़ा, मारपीट और हंगामा होते थे."
उन्होंने कहा कि आज बिहार में सामाजिक सौहार्द है. आज सब का सम्मान एनडीए सरकार कर रही है, जो संकल्प हमारे प्रधानमंत्री का है वही संकल्प बिहार सरकार का है. नित्यानंद राय ने यह पुष्टि करते हुए बताया कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी आने वाले हैं, जब भी वह बिहार आए हैं तो बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है. हजारों करोड़ की योजना अब तक मिली है और सिर्फ घोषणा नहीं होती है तुरंत उस पर काम भी होता है. कई उद्घाटन और शिलान्यास बिहार में हुए हैं. तो फिर वह बिहार आ रहे हैं तो बिहार वासियों को बहुत कुछ देंगे.
'पीएम के लिए मोतिहारी में उमड़ेगा जन सैलाब'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जब बिहार आते हैं तो उनको देखने और उनको सुनाने के लिए काफी भीड़ उमड़ती है. इस बार मोतिहारी में भी जन सैलाब होगा. पीएम मोदी की सभा में भीड़ उमड़ने का कारण उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों ने गरीबी देखी है. बिहार के करीब 3 करोड. लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं, उनके जीवन में खुशियां आई हैं तो लोगों को लगता है कि जिसने हमें अच्छी जिंदगी दी है, जिसने हमें सम्मान और अधिकार दिया है तो इसलिए उनको देखने और सुनने के लिए लोग पहुंचते हैं.
मराठी भाषा को लेकर जारी विवाद पर कही ये बात
महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर जारी विवाद पर मंत्री ने कहा कि, भारत एक बहुभाषी देश है और हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई भाषाओं में ज्ञान-विज्ञान और संस्कृति की बात की है और हिंदी को राजभाषा मानते हुए, सभी भाषाओं को सम्मान और संरक्षण दिया जा रहा है।
‘कांग्रेस की नियत में चोरी’
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि, चोरी उनके नियत में है, चोरी उन्हें ही मुबारक हो। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस का केवल झूठ और भ्रम फैलाने का काम है। वहीं राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, कहीं भी अपराध हो, वह दुखद होता है, लेकिन आज की सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई होती है। पहले लालू राज में उन्हें संरक्षण मिलता था।