बिहार की 'ब्‍यूटी क्‍वीन' IPS नवजोत सिमी कौन? मिली ये नई जिम्मेदारी, वैभव शर्मा बने CID पटना के एसपी

 बिहार की 'ब्‍यूटी क्‍वीन' IPS नवजोत सिमी कौन? मिली ये नई जिम्मेदारी, वैभव शर्मा बने CID पटना के एसपी



IPS Transfer: बिहार सरकार के गृह विभाग ने 14 आईपीएस अधिकारियों और कई बिहार पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला कर दिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. कटिहार के एसपी वैभव शर्मा को अब सीआईडी पटना का एसपी बनाया गया है.

नवजोत सिमी बनीं कमांडेंट

बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों में भी बदलाव हुआ है. सीआईडी कंट्रोल रूम की एसपी निर्मला कुमारी को बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, बगहा का समादेष्टा बनाया गया है. मिथिलेश कुमार को इस पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में प्रतीक्षारत रखा गया है. अन्य तबादलों में नवजोत सिमी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-19, बेगूसराय की कमान दी गई है, जबकि महेंद्र कुमार बसंत्री को गृह रक्षा वाहिनी का समादेष्टा बनाया गया है.

मूल रूप से पंजाब की रहने वालीं है नवजोत सिमी


पंजाब के गुरुदासपुर की रहने वाली नवजोत सिमी 2018 बैच की आईपीएस अफसर हैं। नवजोत ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में जाने का फैसला लिया। उन्होंने लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की। उनके सामने डेंटल सर्जन के तौर पर करियर की शुरुआत की थी।

पटना में डीएसपी के तौर पर पहली पोस्टिंग


डेंटिस्ट बनने के बाद नवजोत सिमी ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2018 में पहले ही में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। 735वीं रैंक हासिल करने वाली नवजोत ने बिहार कैडर चुना। हैदराबाद की नेशनल पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग के बाद नवजोत को पहली पोस्टिंग पटना में मिली। उन्हें पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) के तौर पर पटना में काम करने का पहला मौका मिला। यहां से नवजोत के करियर का नया अध्याय शुरू हो गया।

नवजोत सिमी के पति हैं IAS


नवजोत के पति तुषार सिंगला भी प्रशासनिक सेवा में हैं। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी तुषार की इस समय पोस्टिंग बिहार के बेगूसराय जिले में डीएम के तौर पर है। नवजोत सिमी से शादी करने से पहले तुषार सिंगला बंगाल कैडर में थे। बाद में उन्होंने अपना कैडर बदलवा लिया। बता दें नवजोत सिमी ने 2020 में तुषार सिंगला से शादी की। दोनों की लव मैरिज है। दोनों पति-पत्नी की अक्सर एक ही जिले में पोस्टिंग हो जाती है। अब नवजोत भी बेगूसराय पहुंच गई हैं।

विजय कुमार को पुलिस मुख्यालय में एआईजी की जिम्मेदारी

वहीं पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार को बीएमपी-8 का समादेष्टा नियुक्त किया गया है. सारण ग्रामीण के एसपी शिखर चौधरी को कटिहार का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, विजय कुमार को जमालपुर से स्थानांतरित कर पुलिस मुख्यालय में एआईजी (आधुनिकीकरण) की जिम्मेदारी दी गई है.

411 पुलिसकर्मियों के ऐच्छिक तबादले मंजूर

पुलिस मुख्यालय ने 411 पुलिसकर्मियों के ऐच्छिक तबादले को स्वीकृति दी है, जिसमें इंस्पेक्टर, दारोगा, हवलदार, सिपाही और चालक सिपाही शामिल हैं. यह तबादले सेवानिवृत्ति के निकटता के आधार पर किए गए हैं. कुछ स्थानांतरण अनुरोधों को अस्वीकार भी किया गया है. संबंधित आदेश एक जुलाई से प्रभावी होंगे.