फर्जी ट्रेडिंग ऐप से सावधान! सरकार ने दी चेतावनी, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
ठगी करने वाले आपका अकाउंट खाली करने के लिए कई पैंतरे आज़माते हैं, इसलिए सरकार भी आप लोगों को जागरूक करने के लिए हमेशा अलर्ट करती रहती है. ट्रेडिंग से पैसा बनाने वाले एक फर्जी ऐप के बारे में सरकार ने चेतावनी दी है जो आपका अकाउंट खाली कर सकता है, इस फर्जी ऐप का नाम 5pit Trade.इस फेक ऐप के बारे में जानकारी साइबर दोस्त द्वारा दी गई है,साइबर सिक्योरिटी के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल है Cyber Dost जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है.
ठगी करने वाले ऐसे रचते हैं खेल
आपके पैसों पर बुरी नजर रखने वाले स्कैमर्स ऑरिजनल जैसे दिखने वाले ऐप की हू-ब-हू कॉपी बना देते हैं जिससे कि लोगों को कई बार असली और नकली ऐप की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. ऑरिजनल समझ फेक ऐप को लोग डाउनलोड कर, अकाउंट बना लेते हैं और अपनी निजी जानकारी दे देते हैं.
5pit Trade जैसे फर्जी ऐप के जरिए अगर आप ठगी करने वालों के जाल में फंस गए तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. हो सकता है कि बहुत से लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हो, क्योंकि इस ऐप का लोगो 5paisa ऐप जैसा बनाया गया है. अगर आपके भी फोन में ये ट्रेडिंग ऐप है तो तुरंत इस ऐप को अन-इंस्टॉल कर दें और ऐप को हटाने से पहले ऐप से अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स को हटाना न भूलें.
कहीं आपके फोन में भी न हो ये ऐप!
अगर आपके स्मार्टफोन में 5pit Trade नाम का कोई ऐप इंस्टॉल है, तो तुरंत इसे डिलीट कर दें. लेकिन ऐप हटाने से पहले जरूरी है कि आप अपनी बैंक डिटेल्स, कार्ड इंफॉर्मेशन और पर्सनल डेटा को पहले ही ऐप से हटा दें. वरना आपकी संवेदनशील जानकारी साइबर ठगों के पास बनी रह सकती है.
सरकारी चेतावनी और साक्ष्य
Cyber Dost ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए लोगों को इस ऐप से सावधान रहने को कहा है. पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें Apple App Store का लोगो नजर आता है, जिससे पता चलता है कि यह ऐप किसी समय Apple प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध था.
ऐसे ऐप्स को तुरंत करें रिपोर्ट
सरकार की अपील है कि यदि आपको किसी भी फर्जी ऐप या संदिग्ध लिंक की जानकारी मिलती है, तो इसे तुरंत cybercrime.gov.in या Cyber Dost को रिपोर्ट करें. साथ ही अपने दोस्तों और परिवार को भी ऐसे स्कैम्स के प्रति जागरूक करें.
सावधानी ही सुरक्षा है
डिजिटल युग में जहां ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट अब मोबाइल ऐप्स के ज़रिए आम हो गया है, वहीं फर्जीवाड़े का खतरा भी उतना ही बड़ा हो गया है. इसलिए किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके डेवलपर की जानकारी, रिव्यूज़ और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पुष्टि ज़रूर करें.